जवाहर नवोदय विद्यालय 30 अप्रैल 2022 के महत्वपूर्ण सवाल हिंदी विषय में
जवाहर
नवोदय विद्यालय 2022
अनुच्छेद 1
एक बार दो मित्र एक
मरुस्थल से होकर जा रहे थे । वे बहुत से विषयों पर बात कर रहे थे। एक बात पर
उन्हें अचानक बहस हो गई।एक मित्र को इतना क्रोध आया कि उसने दूसरे के गाल पर तमाचा
मार दिया। जिससे तमाचा मारा गया था उसे बहुत दुख हुआ। उसने रेत पर लिखा आज मेरे
सबसे अच्छे मित्र ले मुझे तमाचा मार दिया। वह कुछ देर और चलते रहे। तभी अचानक उन्हे
पानी का एक छोटा सा तालाब मिला। उन्हें बहुत गर्मी लग रही थी, इसलिए सोचा कि छोटा तालाब में डुबकी लगाई जाए। इस बार उसी
मित्र का तली में कीचड़ में फंस गया था। वह डूबने लगा । दूसरे मित्र ने उसे खींचकर बाहर
निकाला और उसे बचा लिया।जब वह सदमे से ठीक हो गया तो उसे एक पत्थर पर लिखा आज मेरे
सबसे अच्छे मित मेरी जान बचाई दूसरे मित्र ने पूछा जब मैं ले तू भी तमाचा मारा था
तो तू मेरे पर लिखा और जब मैंने तुम्हें बचा तो तुमने पत्थर पर लिखा क्यों?
मित्र उत्तर दिया अगर कोई
हमें कह दे तो रेत पर लिखना चाहिए ताकि जब वह हवा बहे उसे मिटा दे किंतु
यदि कोई अच्छा काम करें तो पत्थर पर लिखना चाहिए ताकि उसे कोई भी मिटा ना सके।
1.
इस कहानी का
अच्छा शीर्षक हो सकता है
A. सच्ची मित्रता। B. रेत पर टहलना। C. पत्थर पर लिखना
D. रेत पर लिखना
2. या कहानी हमें
किससे मूल्य की शिक्षा देती है?
A. दंड देना
B. क्षमा करना
C. साथ रहना
D. लोगों का प्यार
3. जब किसी को तमाचा लगाया
जाता है तो हम चोट करते हैं
A. कोहली से
B.पैर से
C. मुट्ठी से
D. हथेली से
4. जब वह सदमे से ठीक हो
गया या लेखक किसे सदमे की बात कर रहा था?
0 Comments