आप सभी को elearningpoint में स्वागत है

पर्यावरण प्रदूषण के कारण

आज हम जानेंगे पर्यावरण प्रदूषण क्या है इसके कारण?



पर्यावरण का प्रदूषण-

मनुष्य के विभिन्न क्रियाकलापों के कारण पर्यावरण में अवांछित तत्व मिश्रित जाते हैं जो इसे प्रदूषित करते हैं।प्रदूषण प्राकृतिक पर्यावरण को दूषित करता है जो हमारे जीवन को प्रभावित करता है ।किसी भी प्रकार का प्रदूषण हमारे प्राकृतिक वातावरण और पारितंत्र में अस्थीरता और सामान्य जीवन में असुविधा उत्पन्न करता है। यह प्राकृतिक अवस्था को अवस्थित कर देता है और प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़ देता है।


पर्यावरण प्रदूषण के कारण

वायु प्रदूषण के कारण-

•वायु में अधिक मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा का बढ़ना ,जो कारखानों ,घरेलू और इंधन्नो से निकलकर धुआ वायु में मिल जाते हैं।

•वायु में कार्बन मोनोऑक्साइड का उपस्थित होना जो घरेलू, कोयले के चूल्हे एवं लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुए में होते हैं।

•वायु में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उपस्थित होना ,जो पेट्रोलियम पदार्थ ,मोटर गाड़ियों से निकलने वाले धुएं में होते हैं।


जल प्रदूषण के कारण-

•विभिन्न उद्योगों व कारखानों के द्वारा जहरीले रसायनों का सर्व, कृषि में कीटनाशक का प्रयोग , मिटटी और कचरे में कुप्रबंधन आदि जल प्रदूषण के मुख्य कारण है।


भूमि प्रदूषण के कारण-

•भूमि प्रदूषण अधिक मात्रा में जहरीले कीटनाशकों और उर्वरकों का प्रयोग करने से होता है।

Post a Comment

0 Comments